गर्मी में ठंडा नहीं कर रहा है फ्रिज? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलती
इस ब्लॉग में हम रेफ्रिजरेटर समस्या यानी फ्रिज कूलिंग की समस्या और उसे कैसे ठीक करें, इस बारे में आपको बताएंगे । ऐसा कईं बार होता है कि रेफ्रिजरेटर कूलिंग करना बंद कर देता है जिससे फ्रिज में रखा सामान खराब हो जाता है । आइए पहले आपको बताते हैं कि रेफ्रिजरेटर कूलिंग समस्या किस वजह से होती है -
रेफ्रिजरेटर तापमान का गलत सेट होना
कंडेनसर कॉइल का गंदा होना या साफ न होना
फ्रिज के दरवाज़ों के गास्केट का साफ न होना
रेफ्रिजरेटर में रखे सामान से एयर वेंट यानी हवा के छेदों का ब्लॉक हो जाना
फ्रिज में सामान की कमी यानी अंडरस्टॉक होना ।
दरवाज़ों के गास्केट खराब होना
रेफ्रिजरेटर का आउट ऑफ लेवल होना
पंखे को ठीक से चेक करें, पंखा ठीक काम नहीं कर रहा तो कूलिंग नहीं होगी ।
क्लीयरेंस का मेंटेन न होना
फ्रिज की लोकेशन कूलिंग कपैसिटी को इफेक्ट कर रही है ।
इलेक्ट्रीक सप्लाई खराब हो जाना ।
ठंडा न होने वाले रेफ्रिजरेटर की समस्या को कैसे ठीक करें ?
रेफिजरेटर कूलिंग समस्या को दूर करना बहुत आसान है, आप नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करें -
सबसे पहले आप नंबर देखो (numberdekho) app डाउनलोड करें ।
फिर ऊपर दिए साइन-इन ऑप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें, आपके फोन में OTP आ जाएगा ।
जैसे ही आप OTP डालेंगे, आप नंबर देखो ऐप पर रजिस्टर हो जाएंगे ।
आप देखेंगे कि आपके सामने फ्रीज सर्विस ऑप्शन आ जाएगा, उसे क्लिक कीजिए ।
जैसे ही आप इसे क्लिक करेंगे आपके सामने nearest fridge service/repair technician का नाम, नंबर लोकेशन उसकी फोटो के साथ आ जाएगा ।
NumberDekho App आपकी हर समस्या को nearby Fridge expert तक पहुंचाता है, आप अपने समय, दिन के हिसाब से उसे कभी भी बुला सकते हैं ।
इतना ही नहीं आप fridge repair professional के साथ मोल-भाव भी कर सकते हैं ।
अगर आप fridge repair service provider ke charges से संतुष्ट नहीं हैं तो आप दूसरे fridge repair technician को भी चुन सकते हैं ।
नंबर देखो ऐप NumberDekho App कस्टमर और सर्विस प्रोवाइडर के बीच संपर्क करने के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म है । अगर आप प्रोवाइडर हैं तो आप list your business सेक्शन पर क्लिक करें और अगर कस्टमर हैं या सर्विस लेना चाहते हैं तो साइन-इन करें ।
फ्रिज ठंडा नहीं हो रहा या फ्रिज से जुड़ी कोई भी समस्या हो, आप numberdekho app से बेस्ट प्रोवाइडर और बेस्ट सर्विस ले सकते हैं । numberdekho app आपको आपके nearest service experts की live location देता है । आप अपने वक्त और अपनी सहुलियत के हिसाब से टेक्नीशियन और उनके आने का वक्त चुन सकते हैं । आज ही नंबर देखो ऐप डाउनलोड करें और हो जाएं सब चिंताओं से मुक्त ।
रेफ्ररिजरेटर समस्या के लिए इन बातों का भी रखें ध्यान
सबसे पहले फ्रिज के तापमान को जांच लें । फ्रिज के लिए सबसे बेहतर तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस को माना जाता है, इसलिए ये देख लें कि आपके फ्रिज का तापमान इतना है या नहीं ।
हमेशा फ्रिज के दरवाज़ों की सील चेक कर लें, किसी तरह का कोई गैप या दरार नहीं होनी चाहिए, अक्सर फ्रिज पुराना होने पर ये घिस जाती हैं ।
अपने फ्रिज के नीचे या पीछे के कॉयल को ब्रश या कपड़े से हमेशा साफ रखें क्योंकि कंडेनसर अगर गंदा रहेगा तो फ्रिज गर्म होना शुरू हो जाता है ।
Comments
Post a Comment