किस मोड पर रखकर करें refrigerator maintenance
मौसम लगातार बदल रहा है, कभी तेज़ धूप है, कभी उमस तो कभी बारिश । इस बदलते मौसम में Refrigerator maintenance एक बड़ी चुनौती हो जाती है क्योंकि फ्रिज का तापमान गड़बड़ा जाता है जिससे फ्रिज में रखा सामान कभी ज़्यादा तापमान से खराब हो जाता है तो कभी बहुत कम तापमान से क्योंकि बारिश आने पर अक्सर फ्रिज का तापमान अपने-आप काफी ठंंडा हो जाता है । ऐसे में फ्रिज कूलिंग इश्यू हो जाता है और आपको ज़रूरत पड़ती है अपने आस-पास Refrigerator maintenance near me फ्रिज को मेंटेन रखने के लिए refrigerator repair expert की ज़रूरत पड़ती है । एक ऐसा एक्सपर्ट जो आपके इलाके के आस-पास हो ताकि आप उससे आसानी से जुड़ सकें ।
फ्रिज में रखे सामान पर असर न पड़े या भोजन और फ्रिज खराब न हो इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि बारिश के मौसम में रेफ्रिजरेटर को किस मोड या टैम्प्रेचर में यूज़ करना चाहिए -
फ्रिज में कूलिंग के मोड -
बाज़ार में नॉर्मल और इन्वर्टर, दोनों फ्रिज आते हैं । इन्वर्टर फ्रिज में कूलिंग के 3 मोड होते हैं — Low, Rainy और High, इसके अलावा इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर में कूलिंग के 7 मोड होते हैं, जिनको आप अपनी आवश्यकता अनुसार सेट कर सकते हैं ।
चलिए अब जानते हैं कि बारिश के मौसम में मोड को किस टैम्प्रेचर पर सेट करें -
बरसात के मौसम में इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर को हमेशा Rainy cooling mode पर सेट कर देना चाहिए । इसके साथ ही बारिश के इस समय पर आपको इन्वर्टर फ्रिज में दिए गए मैनुअल के हिसाब से तापमान को कम से कम 4 या 5 डिग्री के बीच में ही सेट करना चाहिए । ऐसा करने के बाद फ्रिज में सही जरूरत के हिसाब से ही कूलिंग होगी और आपके फ्रिज़र में एक्स्ट्रा बर्फ नहीं जमेगी ।
डी-फ्रिज करें इन्वर्टर फ्रिज
इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर के फ्रीजर में जब नॉर्मल से ज्यादा बर्फ जमना शुरू हो जाती है तो रेफ्रिजरेटर की cooling speed अपने आप ही कम हो जाती है । इस स्थिति में जब भी आपके रेफ्रिजरेटर के फ्रीजर में बर्फ जम जाए, तो उस समय आपको रेफ्रिजरेटर को डी-फ्रिज़ कर देना चाहिए । इससे फायदा ये होगा कि फ्रिजर के आसपास जमी अतिरिक्त बर्फ पानी के रूप में ड्रेनेज पाइप से बाहर निकल जाती है ।
आपको अपने फ्रिज को मेंटेन रखने की ज़रूरत है क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो आपका फ्रीज भोजन तो खराब करेगा ही, अधिक समय तक चल भी नहीं पाएगा । उसकी कूलिंग पर इसका नेगेटिव असर पड़ेगा । इसके लिए आपको ज़रूरत है एक प्रशिक्षित और अनुभवी Refrigerator maintenance service expert की, जो आपके फ्रिज को सही तापमान पर सेट करे और आपको बताए कि कैसे बारिश के सीज़न में आपको इसका ख्याल रखना है । Numberdekho ऐप आपको इन सभी समस्याओं से निजात दिलाती है क्योंकि उसमें एक नहीं, अनेक Refrigerator maintenance service professionals मौजूद हैं, जिनसे आप आसानी से बात कर सकते हैं और उन्हें अपने समय और सुविधा अनुसार बुला सकते हैं । numberdekho ऐप आपको कईं तरह की सुविधाएं प्रदान करता है -
- सबसे पहले आपके पास कईं Refrigerator maintenance service providers के नाम, फोन नंबर उनकी फोटो के साथ सामने आ जाते हैं ।
- सबसे पहले आपको वही fridge repair expert दिखाई देंगे जो आपकी लोकेशन के सबसे पास हैं, जिससे आप कम रेट पर आसानी से उन्हें अपनी सर्विस के लिए बुला सकते हैं ।
- आप 3–4 एक्सपर्ट से बात करके बाज़ार में रेट का पता कर सकते हैं और जो आपको सबसे सस्ती डील दे रहा है, आप उससे सर्विस ले सकते हैं ।
- Numberdekho पर किसी कारीगर का पहले से कोई फिक्स रेट नहीं होता, आप बात करके अपने बजट अनुसार रेट पर मोल-भाव कर सकते हैं ।
- जब आपको सर्विस मिल जाए तो आप निजी तौर पर टेक्नीशियन का नंबर ले सकते हैं और भविष्य की सर्विस के लिए उन्हें सीधे बुला सकते हैं ।
रेफ्रिजरेटर के लिए मानसून या किसी और भी मौसम में चलाने के लिए सही तापमान 1.7 डिग्री से लेकर 3.3 डिग्री के बीच होता है. ये तापमान बैक्टरिया की ग्रोथ को रोकता है और फूड को फ्रेश रखने में मदद करता है. कोशिश करें तापमान 5 डिग्री से नीचे रहे ही.रेफ्रिजरेटर के लिए मानसून या किसी और भी मौसम में चलाने के लिए सही तापमान 1.7 डिग्री से लेकर 3.3 डिग्री के बीच होता है. ये तापमान बैक्टरिया की ग्रोथ को रोकता है और फूड को फ्रेश रखने में मदद करता है. कोशिश करें तापमान 5 डिग्री से नीचे र
रेफ्रिजरेटर के लिए मानसून या किसी और भी मौसम में चलाने के लिए सही तापमान 1.7 डिग्री से लेकर 3.3 डिग्री के बीच होता है. ये तापमान बैक्टरिया की ग्रोथ को रोकता है और फूड को फ्रेश रखने में मदद करता है. कोशिश करें तापमान 5 डिग्री से नीचे रहे
Comments
Post a Comment