Refrigerator service से करें फ्रिज के शोर को दूर
रेफिजरेटर से शोर आना एक ऐसी समस्या है जो कभी न कभी उन सभी लोगों के सामने आई होगी जो फ्रिज रखते हैं लेकिन refrigerator service सही मिलना आसान नहीं है क्योंकि दिल्ली में आसानी से refrigerator service मिल जाती है लेकिन नोएडा और इससे जुड़े इलाकों refrigerator service in noida में refrigerator service technician का मिलना मुश्किल होता है और जो मिलते हैं उनके चार्ज बहुत होते हैं, ऐसे में हर कोई एक ऐसा refrigerator service expert ढूंढ़ता है जो बजट में फ्रिज की इस समस्या का समाधान कर दे । इसी समस्या को सुलझाने के लिए पूरे नोएडा में एक्टिव हो चुकी है - numberdekho app
इस ऐप का एक ही मकसद है - नोएडा में रह रहे लोगों का जीवन आसान किया जाए क्योंकि आप चाहें नोएडा की किसी भी लोकेशन पर रहते हों, numberdekho ऐप आपकी हर समस्या का समाधान करता है । ये ऐप आपको refrigerator service professional आपकी लोकेशन पर प्रदान करता है । इतना ही नहीं, numberdekho पूरी पारदर्शिता दिखाता है और आपकी समस्या का समाधान करता है । आइए जानते हैं numberdekho ऐप लोगों के लिए कैसे काम करता है -
सबसे पहले अपने मोबाइल पर प्लेस्टोर से Numberdekho ऐप डाउनलोड कर लें ।
इसके बाद आपको साइन-इन का विकल्प दिखेगा, उसे क्लिक करें ।
इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालते हैं, आपके फोन में एक OTP आ जाएगा ।
उस OTP को आप फोन में डाल दीजिए, आप numberdekho ऐप पर साइन-इन हो जाएंगे ।
आपके सामने हर सर्विस के लिए अलग-अलग सर्विस विकल्प आ जाएंगे ।
आपको फ्रिज सर्विस के विकल्प पर क्लिक करना है, जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने बहुत सारे refrigerator service provider के फोन नंबर, लोकेशन उनकी फोटो के साथ आ जाएंगे ।
Numberdekho आपके सामने सबसे पहले केवल उन refrigerator service professional को दिखाता है जो आपके सबसे नज़दीक nearest refrigerator service मौजूद होते हैं ।
इसके द्वारा आप refrigerator service expert को अपनी लोकेशन बता सकते हैं, जिससे आप दूरी का चार्ज और विजिट चार्ज कम करवा सकते हैं क्योंकि आपके पास उसकी लोकेशन होती है, आपको पता है वो कहां से आ रहा है ।
इसके अलावा आप पहले 2 या 3 refrigerator service technician से बात करके सर्विस रेट का पता भी लगा सकते हैं, इससे आपको ये पता चल जाता है कि फिलहाल फ्रिज सर्विस का मार्केट में क्या रेट चल रहा है ।
Numberdekho से फ्रिज सर्विस बुक करने का एक फायदा आपको ये भी मिलता है कि इसमें फ्रिज सर्विस वालों का दाम पहले से तय नहीं होता और न ही बीच में कोई बिचौलिया होता है । आप fridge repair expert को फोन करके सीधा अपने हिसाब से मोल-भाव कर सकते हैं ।
Numberdekho ऐप से ये फायदा भी होता है कि आप अपने तय किए दिन, वक्त और अपनी सुविधा के अनुसार fridge service को बुला सकते हैं, वो आपके तय किए गए समय पर ही आएगा ।
आइए अब जानते हैं कि फ्रिज में शोर या आवाज़ आने की वजह को कैसे दूर करें -
वॉल्टेज न मिल पाना
वॉल्टेज की कमी इसका एक बड़ा कारण हो सकती है । अगर आपके फ्रिज को सही वॉल्टेज नहीं मिलता है तो वो शोर या आवाज़ करता ही है । इससे रेफ्रिजरेटर को नुकसान भी होता है क्योंकि वो अपनी क्षमता अनुसार कूलिंग नहीं कर पाता क्योंकि रेफ्रीजरेटर का कंप्रैसर ऑन ही नहीं हो पाता । इसके लिए आपको numberdekho के refrigerator expert की ज़रूरत है, जो फ्रिज और बिजली के बीच तालमेल बैठा सके और आपको फ्रिज के लिए सही वॉल्टेज दिला सके ।
लोड शेडिंग होना
जब बिजली रूक-रूक कर आती है या चालू-बंद होती है, तो उसे लोड शेडिंग कहा जाता है । ऐसे में रेफ्रीजरेटर की कूलिंग प्रभावित होती है और एक वक्त के बाद वो आवाज़ करने लगता है । ये एक गंभीर समस्या है, इसके लिए numberdekho ऐप से refrigerator professional को बुक करें ।
लूज़ कनेक्शन
रेफ्रीजरेटर में कभी-कभी कनेक्शन लूज़ हो जाता है और जिसकी वजह से फ्रीज आवाज़ करने लगता है क्योंकि कनेक्शन ढीला होने से फ्रीज के ओवरलोड प्रोटेक्टर को भारी नुकसान हो जाता है । इसलिए अपका कनेक्शन एक बार refrigerator technician से चैक करवाइए ।
कूलिंग कॉयल में ज़्यादा बर्फ का जमा होना
ये भी ध्यान रखिए कि जब कूलिंग कॉयल में ज़्यादा बर्फ जमा हो जाती है, तब भी फ्रिज में शोर या आवाज़ आना शुरू हो जाती है । इसलिए इस बात का ध्यान रहे कि फ्रिज का तापमान मौसम के अनुकूल सेट हो । इस समस्या के समाधान के लिए अपने नज़दीकी refrigerator professional से इसकी जांच करवाएं ।
कंप्रैसर की गलत फीटिंग होना
अगर रेफ्रीजरेटर में कंप्रैसर की फीटिंग गलत है या ठीक से सेट नहीं है, तब भी फ्रिज आवाज़ करता है । इसलिए numberdekho से nearby refrigerator provider बुक करें और कंप्रैसर की फीटिंग की जांच करवाएं ।
रबर मैट के ऊपर रखें फ्रिज
आपको शायद ये सुनकर हैरानी होगी लेकिन कईं लोग ये गलती करते हैं । लोग फ्रिज को अक्सर लाकर ज़मीन पर ही रख देते हैं, थोड़े ही समय बाद उसमें से आवाज़ आने लगती है इसलिए अपने फ्रिज को हमेशा एक रबर मैट के ऊपर रखें, जिससे ये समस्या न हो ।
Comments
Post a Comment