Refrigerator services से बर्फ जमना करें दूर
फ्रिज में बर्फ जमना एक बड़ी समस्या है जिससे लोग अक्सर परेशान रहते हैं । ये फ्रिज में आने वाली कईं आम समस्याओं में से एक समस्या है । इसका समाधान refrigerator services के बिना नहीं हो सकता है । ऐसी स्थिति में लोकेशन के नज़दीक refrigerator services near me मिल जाए तो काफी सुविधा हो जाती है । refrigerator service technician आराम से आ जाते हैं, पैसे ज़्यादा नहीं लगते और सर्विस की गारंटी भी बनी रहती है । ऐसे में बर्फ जमने को लेकर बढ़िया refrigerator service अगर आपको फोन पर ही मिल जाए तो ? जी हां, numberdekho ऐप से ये सब संभव हो गया है । आइए जानते हैं कि numberdekho ऐप कैसे refrigerator service से जुड़ी समस्याओं का समाधान करती है -
सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर प्लेस्टोर ऐप से Numberdekho ऐप को डाउनलोड कर लें ।
फिर आपको ऐप के ऊपर साइन-इन का विकल्प दिखेगा, उसे क्लिक करें ।
इसके बाद आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालते हैं, आपके फोन में एक OTP आ जाता है ।
इस OTP को जैसे ही आप अपने फोन में डाल देते हैं, आप numberdekho ऐप पर साइन-इन हो जाते हैं ।
अब आप देखेंगे कि आपके सामने हर सर्विस के लिए अलग-अलग सर्विस विकल्प आ जाएंगे ।
आपको फ्रिज सर्विस के विकल्प पर क्लिक करना है, जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने बहुत सारे refrigerator service professionals के फोन नंबर, लोकेशन और उनकी फोटो आ जाएगी ।
Numberdekho ऐप सबसे पहले उन refrigerator service expert को दिखाता है जो आपकी लोकेशन से सबसे नज़दीक nearest fridge service expert मौजूद होते हैं ।
इससे आपको ये फायदा होता है कि आप fridge service technician को अपनी लोकेशन बता सकते हैं, जिससे आप उससे दूरी में लगने वाला चार्ज और विजिट चार्ज कम करवा सकते हैं क्योंकि आपके पास उसकी लाइव लोकेशन होगी, आपको पता है वो कहां से आ रहा है ।
इससे पहले आप ऐप से 2 या 3 refrigerator service technician से बात करके उनके सर्विस रेट पता कर सकते हैं, इससे आपको ये भी पता चल जाता है कि refrigerator service provider का मार्केट रेट क्या चल रहा है ।
Numberdekho से fridge service professional बुक करने का एक फायदा ये भी मिलता है कि इसमें किसी भी fridge service provider का कोई फिक्स प्राइज़ नहीं होता है और न ही बीच में कोई बिचौलिया ही होता है । आप फोन करके सीधा refrigerator service technician से नेगोशिएट कर सकते हैं ।
Numberdekho ऐप से एक फायदा ये भी होता है कि आप अपने द्वारा तय किए दिन, वक्त और अपनी सुविधा के हिसाब से fridge service provider को बुक कर सकते हैं, वो आपके द्वारा तय किए गए समय पर ही आएगा ।
आइए जानते हैं कि refrigerator service से फ्रिज में बर्फ जमने की समस्या को दूर कैसे करें -
जमी बर्फ हटाएं, तापमान सेट करें
सबसे पहले आपको फ्रिज बंद करके जमी हुई सारी बर्फ को साफ करना होगा । इसके बाद आपको देखना होगा कि आपके फ्रिज का तापमान किस मोड पर सेट है, उसका तापमान क्या है । आपको पता होना चाहिए कि फ्रिज के तापमान को बाहर के तापमान के अनुसार ही सेट करना चाहिए । अगर बाहर गर्म है तो फ्रिज का तापमान आप ज्यादा कूलिंग पर रख सकते हैं लेकिन अगर बाहर बारिश या ठंड है तो इसके लिए वो तापमान फ्रिज के कंप्रैसर को नुकसान पहुंचा सकता है । आप ऐसे मौसम में फ्रिज के तापमान को 3 से 4 डिग्री पर रखेंं ।
गुनगुने पानी और साफ कपड़े से करें सफाई
फ्रिज में नमी बरकरार रखने के लिए गुनगुने पानी और साफ कपड़े का इस्तेमाल करें । धीरे-धीरे करके बर्फ को हटाएं और उसके बाद साफ सूखे कपड़े से फ्रिज को पोछें ।
फ्रिज़र और फ्रिज डोर कम खोलें
फ्रिज और फ्रिजर डोर को जितना हो सके बंद ही रखने की कोशिश करें । फ्रिज का दरवाज़ा अगर बार-बार खुलता रहेगा तो फ्रिज़र में उमस बढ़ जाती है जिसकी वजह से बर्फ बनने लगती है, इसलिए कोशिश कीजिए कि जितना हो सके फ्रिज़र का डोर कम खोलें ।
पुरानी या खराब गैस्केट और सील को बदलें
फ्रिज या फ्रीजर डोर के अंदर मौजूद रबर सील की जांच करें | इनको रेफ्रिजरेटर गैस्केट कहते हैं | अगर इमसें समस्या आ गई है तो इसे फौरन हटा दें वरना फ्रिज का दरवाज़ा बंद होने में आपको समस्या होगी । इस समस्या को दूर करने के लिए आप numberdekho ऐप पर आकर अपने नज़दीक refrigerator service near me बुक करें | आप इस गैस्केट को बदलने के लिए स्विच से पहले प्लग निकाल लें और फ्रिज के अंदर से सभी तरह का खराब होने वाला भोजन निकाल लें ।
एयर वेंट की हर 6 महीनों में करें सफाई
फ्रिज में अगर एयर वेंट और बफर जम गया है, तो बर्फ के जमने जैसी समस्या हो सकती है इसलिए 1 साल में कम से कम 2 बार अपने रेफ्रीजिरेटर के अंदर से वेंट को खोलकर साफ़ करते रहें । एयर वेंट में जमी धूल, गंदगी और भोजन के टुकड़ों को हटाने के लिए साफ हल्के कपड़े, गर्म पानी और ब्रश से फ्रिज की अच्छी तरह सफाई करना ज़रूरी है, अगर इसकी बराबर सफाई नहीं होती है तो फ्रिज में हवा के सर्कुलेशन में रुकावट आती है । इसलिए एयर वेंट की सफाई अवश्य करें और सफाई हो जाने के कुछ देर बाद निकाला गया सारा सामान वापस फ्रिज में रख दें ।
Comments
Post a Comment