किस मोड पर रखकर करें refrigerator maintenance
मौसम लगातार बदल रहा है, कभी तेज़ धूप है, कभी उमस तो कभी बारिश । इस बदलते मौसम में Refrigerator maintenance एक बड़ी चुनौती हो जाती है क्योंकि फ्रिज का तापमान गड़बड़ा जाता है जिससे फ्रिज में रखा सामान कभी ज़्यादा तापमान से खराब हो जाता है तो कभी बहुत कम तापमान से क्योंकि बारिश आने पर अक्सर फ्रिज का तापमान अपने-आप काफी ठंंडा हो जाता है । ऐसे में फ्रिज कूलिंग इश्यू हो जाता है और आपको ज़रूरत पड़ती है अपने आस-पास Refrigerator maintenance near me फ्रिज को मेंटेन रखने के लिए refrigerator repair expert की ज़रूरत पड़ती है । एक ऐसा एक्सपर्ट जो आपके इलाके के आस-पास हो ताकि आप उससे आसानी से जुड़ सकें । फ्रिज में रखे सामान पर असर न पड़े या भोजन और फ्रिज खराब न हो इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि बारिश के मौसम में रेफ्रिजरेटर को किस मोड या टैम्प्रेचर में यूज़ करना चाहिए - फ्रिज में कूलिंग के मोड - बाज़ार में नॉर्मल और इन्वर्टर, दोनों फ्रिज आते हैं । इन्वर्टर फ्रिज में कूलिंग के 3 मोड होते हैं — Low , Rainy और High , इसके अलावा इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर में कूलिंग के 7 मोड होते हैं, जिनको आप अपनी आवश्यक...